मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद में स्कूली छात्र की हत्या
मोबाइल में गेम खेलने को लेकर हुए विवाद में एक स्कूली छात्र की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
कत्ल के आरोप में मृतक के दो दोस्त गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कल्याणी
मोबाइल में गेम खेलने को लेकर हुए विवाद में एक स्कूली छात्र की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी भी नाबालिग बताये जा रहे हैं. यह घटना नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा थाना क्षेत्र की है. पटिकाबाड़ी स्थित आम के बगीचे से 14 वर्षीय प्रीतम विश्वास का शव बरामद किया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने में माहिर था. लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं था. उसने प्रीतम के मोबाइल में गेमिंग एप्लिकेशन अपलोड किया था. वहीं, प्रीतम को भी मोबाइल गेम की लत लग गयी थी. लेकिन उसका दोस्त गेम खेलने के लिए उससे मोबाइल ले लेता था. गुस्से में उसने मोबाइल का पासवर्ड बदल दिया. आरोपी उससे बार-बार पासवर्ड बताने के लिए कहता था, लेकिन प्रीतम इंकार कर देता. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर प्रीतम की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
पुलिस का कहना है कि पहले प्रीतम के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया. फिर उसका गला घोंटा गया. घटना के संबंध में कृष्णानगर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम घोष ने कहा कि प्राथमिक अनुमान है कि मोबाइल गेम के पासवर्ड को लेकर हुए विवाद में स्कूली छात्र की हत्या कर दी गयी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच अभी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है