मटियाबुर्ज : मकान का अवैध हिस्सा तोड़ने गये निगम कर्मियों से धक्कामुक्की

निगम के कर्मचारी डर के मारे काम छोड़कर भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:33 AM

कोलकाता. मटियाबुर्ज में एक मकान का अवैध हिस्सा तोड़ने गये कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों पर ही हमला किया गया. सूत्रों के अनुसार, वार्ड 138 के उक्त इलाके में आठ एकड़ जमीन पर स्थित एक मकान के अवैध हिस्से को तोड़ने कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के कर्मचारी गये थे. उनके साथ 15 नंबर बोरो के कर्मचारी भी थे. तोड़ने का काम शुरू होने ही वाला था, आरोप है कि तभी स्थानीय लोगों ने निगम कर्मचारियों को घेर कर उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. निगम के कर्मचारी डर के मारे काम छोड़कर भाग गये.

इस घटना को लेकर माकपा ने कहा कि बार-बार निगम कर्मचारियों पर ही क्यों हमले किये जा रहे हैं, पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए क्यों नहीं कहा जा रहा है. इस मामले में मेयर को बताया गया है. यदि मेयर की ओर से सक्रियता दिखायी जाये, तो ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.

इधर, 138 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद फरीदा परवीन ने कहा कि उनका बेटा बीमार है. उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे कानूनी हो या अवैध, कोलकाता नगर निगम देखकर ही उचित कार्रवाई करेगा. कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता. हालांकि, इस संबंध में कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम का कहना है कि ऐसी घटना की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version