न्याय की मांग कर सड़कों पर उतरे कुम्हारटोली के मूर्तिकार
घटना के विरोध में कुम्हारटोली के मूर्तिकार भी सड़कों पर उतर आये
कोलकाता. आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में कुम्हारटोली के मूर्तिकार भी सड़कों पर उतर आये. उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर न्याय की मांग कर घटना का विरोध जताया. दोपहर से ही कुम्हाटोली में मूर्तिकारों की भीड़ जुटने लगी थी. रैली में मूर्तिकारों ने नारे लगाये. रैली में मशहूर कलाकार सनातन डिंडा भी मूर्तिकारों के साथ विरोध में शामिल हुए. मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार की पूजा को लेकर उनमें कोई उत्साह नहीं है, लेकिन पूजा तो होगी. इस कारण व्यस्तता भी रहेगी, लेकिन पूजा की व्यस्तता में वे आरजी कर के मामले को लेकर विरोध में शामिल हुए. दिल्ली के मिहिर बोस और विशाखा बोस ने आरजी कर कांड के खिलाफ एक गीत बनाया है, उनके अनुरोध पर वह गाना भी विरोध मंच पर बजाया गया. एक मूर्तिकार ने कहा कि एक महिला पर अत्याचार हुआ है. एक महीना पूरा होने को है, लेकिन न्याय नहीं मिला. दुनिया भर में लोग इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम एक शिल्पकार के रूप में चुप नहीं रह सकते. हम मां की मूर्तियां बनाते हैं. हमलोगों को मां दुर्गा के लिए न्याय चाहिए. रैली रविवार को मूर्तिकारों के संगठन कुम्हारटोली मृृतशिल्प संस्कार समिति के आह्वान पर आयोजित किया गया था.
मूर्तिकारों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है