गंगासागर मेला के लिए सियालदह डिविजन तैयार

12 से 16 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 72 स्पेशल ट्रेनें

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:23 PM

12 से 16 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 72 स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता. गंगासागर मेला में उमड़ने वाली भीड़ से निबटने के लिए सियालदह डिविजन ने तैयारी की है. इस बाबत शनिवार को डीआरएम दीपक निगम के नेतृत्व में एक बैठक की गयी. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी और यात्रियों को सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई सारे उपाय करने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार, 12 से 16 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए 72 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त खाली रेक को तैयार रखा जायेगा. सियालदह दक्षिण, प्रिंसेप घाट, काकद्वीप और नामखाना जैसे व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों को जानकारी देने के लिए बूथ खोले जायेंगे. इन बूथों पर हेल्पलाइन नंबर दिये जायेंगे. सियालदह दक्षिण, प्रिंसेप घाट, काकद्वीप, नामखाना आदि प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ बलों की तैनाती होगी. नागरिक सुरक्षा, स्काउट एंड गाइड और सेंट जॉन एम्बुलेंस से स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. आरपीएफ के जवान भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जीआरपी और स्थानीय प्रशासन के साथ निकट समन्वय बनाये रखेंगे. स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर खोले जायेंगे.

सभी यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर मोबाइल यूपीएस की सुविधा रहेगी. 12 से 16 जनवरी तक सियालदह स्टेशन पर सभी टिकट काउंटर खुले रहेंगे. मेले के दिनों किसी भी श्रद्धालु को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल की सुविधा होगी. सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे होंगे. सियालदह में 28 और नामखाना में 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version