सियालदह स्टेशन का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हो

सियालदह स्टेशन का नाम बदलने का मुद्दा भाजपा नेता व राज्यसभा के सांसद शमिक भट्टाचार्य ने उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:55 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रतिदिन लगभग 12 लाख यात्री सियालदह स्टेशन से यात्रा करते हैं. लेकिन भविष्य में उन्हें इस स्टेशन को डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के नाम से याद रखना पड़े. जी हां, ऐसा संभव है. क्योंकि बुधवार को सियालदह स्टेशन पर आयोजित रेलमंत्री के कार्यक्रम में मंच से यह मांग उठी. सियालदह स्टेशन का नाम बदलने का मुद्दा भाजपा नेता व राज्यसभा के सांसद शमिक भट्टाचार्य ने उठाया.

उन्होंने अपने संबोधन में मंचासीन रेलमंत्री श्री वैष्णव के सामने मांग रखते हुए कहा कि विभाजन के बाद सियालदह स्टेशन पर लाखों-लाखों लोग आकर डेरा डाले थे. ऐसे भूखे-प्यासे लोगों के साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी खड़े हुए थे. उन्होंने कैंप लगाकर लोगों की सेवा की. ऐसे में रेलमंत्री से मेरा आग्रह है कि सियालदह स्टेशन का नाम बदलकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेशन किया जाये.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, तेजी से भारतीय रेलवे का विकास कर रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में राज्य में रेलवे और मेट्रो का काफी तेजी से विकास हुआ है. लेकिन अभी-भी काम हो रहा है लेकिन राज्य सरकार के असहयोगात्म रवैये के कारण 61 परियोजनाएं रुकी हुई हैं. उल्लेखनीय है कि रेलमंत्री बुधवार को सियालदह स्टेशन से कई नयी रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version