2,683 केंद्रों पर 10 से शुरू होगी माध्यमिक की परीक्षा
सोमवार, 10 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है. अब परीक्षा में केवल दो दिन बचे हैं.
कोलकाता. सोमवार, 10 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है. अब परीक्षा में केवल दो दिन बचे हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार पहले दिन अभ्यर्थी सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. इस वर्ष यह परीक्षा 2,683 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. बोर्ड का दावा है कि माध्यमिक परीक्षा देने के लिए लगभग 9,84,753 छात्रों ने आवेदन किया है. इनमें 428,803 छात्र और 555,950 छात्राएं हैं. अनुमान है कि पिछले वर्ष की तुलना में 62,000 अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पिछले दो-तीन दिनों से कुछ स्कूलों को तकनीकी गड़बड़ी व सही प्रबंधन नहीं होने के कारण छात्रों के प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं.
अदालत के आदेश के बाद 181 छात्रों ने आवेदन किया और उनको बोर्ड के अपलोड करने के बाद कार्ड स्कूल की ओर से दिया गया. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रश्न लीक होने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये हैं. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइज न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षक, इनविजिलेटर्स व अन्य स्टाफ के लिए भी प्रतिबंधित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है