सीएम के दौरे से पहले सागरद्वीप में सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
मेले के पहले ही नदी मार्ग पर बढ़ायी गयी निगरानी
मूड़ी गंगा व गंगासागर में जाने वाली प्रत्येक नाव की हो रही जांच कोलकाता. सुंदरबन जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगासागर मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक सप्ताह पहले से ही लंबे नदी मार्ग पर निगरानी शुरू कर दी गयी है. नदी व गंगासागर में आने-जाने वाले मछुआरों की प्रत्येक नाव की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि गंगासागर मेला आठ जनवरी से शुरू हो रहा है. इस बीच, बांग्लादेश में अस्थिर माहौल है. ऐसे में सुंदरबन पुलिस जिला ने सुंदरबन की जल सीमा में निगरानी बढ़ा दी है. बताया गया है कि दक्षिण 24 परगना की सुंदरबन जल सीमा करीब 150 किमी लंबी है. तटरक्षक बल और नौसेना बंगाल की खाड़ी में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इसके अलावा सुंदरबन पुलिस डिस्ट्रिक्ट की ओर से बंगाल की खाड़ी और नदियों में एफआइबी के साथ सर्च ऑपरेशन और गश्त जारी है. मुख्य रूप से यह पेट्रोलिंग गोवर्धनपुर, नामखाना, फ्रेजरगंज, काकद्वीप और सागर में चल रही है. मछली पकड़ने वाले ट्रॉलरों की भी तलाशी ली जा रही है. यहां तक कि पुलिस मछुआरों के वैध पहचान पत्र और लाइसेंस की भी जांच कर रही है. भारतीय मछुआरों को निर्देश दिया गया है कि यदि उन्हें जलमार्ग में कोई भी अपरिचित दिखे तो वे फौरन पुलिस को सूचित करें. गंगासागर मेला को देखते हुए जलमार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कोस्ट गार्ड, नेवी, बीएसएफ के समन्वय से यह सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. बताया गया है कि इस साल गंगासागर मेले के दौरान 12,000 बल तैनात किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है