गंगासागर मेला में सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
गंगासागर मेला के दौरान घुसपैठ व हमले की आशंकाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है. इस बार पूरे मेला प्रांगण का 17 जनवरी तक एरियल सर्वे यानी आकाश से भी निगरानी रखी जायेगी.
पूरे मेला प्रांगण का 17 तक होगा एरियल सर्वे
संवाददाता, सागरद्वीपसागरद्वीप. गंगासागर मेला के दौरान घुसपैठ व हमले की आशंकाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है. इस बार पूरे मेला प्रांगण का 17 जनवरी तक एरियल सर्वे यानी आकाश से भी निगरानी रखी जायेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यहां ड्रोन के अलावा हेलीकॉप्टर से भी नजरदारी करने का फैसला लिया है. गंगासागर मेला के दौरान बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ की कोशिशों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को पहले ही सतर्क किया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में भारी भीड़ का फायदा उठाकर तटीय सीमाओं से घुसपैठ की जा सकती है. इस अलर्ट के बाद सुंदरबन जिले की पुलिस ने मेले के तटीय प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला किया है.
क्या कहना है जिले के पुलिस अधीक्षक का : इस संबंध में सुंदरबन पुलिस जिला के अधीक्षक कोटेश्वर राव ने बताया कि सागरद्वीप के दो प्रमुख तटीय प्रवेश बिंदु- काकद्वीप का लॉट नंबर आठ और नामखाना का चेमागुरी हैं. इन दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ृी कर दी गयी है. प्रत्येक आने-जाने वाले शख्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गंगासागर मेला के लिए कुल 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. सागरद्वीप के आसपास के तटीय इलाकों में पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही गंगासागर मेला के दौरान भारतीय तटरक्षक बल के जवान भी तैनात रहेंगे. गंगासागर मेला इस बार आठ जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा. बताया गया है कि सागरद्वीप पर एक हजार 1150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हर साल गंगासागर मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाता है. लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस जिला अधीक्षक ने बताया कि मेला शुरू होने से एक सप्ताह पहले से ही लंबे नदी मार्ग पर निगरानी शुरू कर दी गयी है. वहीं, तटरक्षक बल और नौसेना बंगाल की खाड़ी में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इसके अलावा सुंदरबन पुलिस जिला की ओर से गोवर्धनपुर, नामखाना, फ्रेजरगंज, काकद्वीप और सागर में पेट्रोलिंग चल रही है.गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये, खासकर पड़ोसी देश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण, मेले के दौरान परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं.
हम हर परिस्थिति से निबटने को हैं तैयार : मंत्री
वहीं, इस संबंध में सुंदरबन विकास मामलों के मंत्री व गंगासागर बकखाली डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन बंकिम चंद्र हाजरा ने कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच पैदा हुए तनाव की वजह से इस बार सुरक्षा को लेकर ज्यादा चौकसी बरती गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, पुलिस प्रशासन हर तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है. सुंदरवन विकास मंत्री ने गंगासागर मेला के दौरान किसी भी प्रकार के हमले की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क है, इसलिए मेला के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ृी होने की कोई आशंका नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है