नव वर्ष पर शहर में सुरक्षा बढ़ी, 4500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

नववर्ष के मद्देनजर मंगलवार और बुधवार को महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में 2500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:20 AM

मुस्तैदी. जरूरत पड़ने पर मदद के लिए 100 नंबर पर कर सकते हैं डायल

दो ज्वाइंट कमिश्नर, 12 डिप्टी कमिश्नर एवं 23 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी रखेंगे विशेष निगरानी, अतिरिक्त कंट्रोल रूम भी खोले गये

संवाददाता, कोलकाता

नववर्ष के मद्देनजर मंगलवार और बुधवार को महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में 2500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी करेंगे. साथ ही दो ज्वाइंट सीपी एवं 12 डिप्टी कमिश्नर (डीसी), 23 असिस्टेंट कमिश्नर (एसीपी) रैंक के अधिकारी विशेष निगरानी रखेंगे. सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी नजर रखी जायेगी.

इसके लिए अतिरिक्त कंट्रोल रूम भी खोले गये हैं. कोलकाता के विभिन्न इलाकों सहित पर्यटन स्थलों, मार्केट प्लेस एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में 2000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस से मदद की जरूरत पड़ने पर 100 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गयी है.

पार्क स्ट्रीट इलाके में बनाये गये 11 वाच टॉवर : लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट एवं आसपास के इलाकों में कोलकाता पुलिस की तरफ से 11 वाच टॉवर बनाये गये हैं. साथ ही 70 इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं. पार्क स्ट्रीट के 15 पुलिस असिस्टेंट बूथ एवं महानगर के अन्य जगहों पर 40 पुलिस असिस्टेंट बूथ में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात रखा गया है. हुड़दंग मचाने व शराब पीकर बाइक चलाने पर होगी कार्रवाई : लालबाजार सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के विशेष निर्देश पर सड़क पर कहीं भी मनचलों को देखते ही तुरंत एक्शन लिया जायेगा. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिह्नित करने के लिए शहर में 45 प्रमुख जगहों पर नाका चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. सभी ट्रैफिक गार्डों को अपने इलाकों में नाका चेकिंग प्वाइंट में वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. पूरे शहर में पुलिस पिकेटिंग, क्विक रिस्पांस टीम, पीसीआर वैन और महिला पुलिस कर्मियों को सुरक्षा का विशेष दायित्व दिया गया है.

अपराधियों पर निगरानी के लिए विशेष टीम

लालबाजार सूत्रों के अनुसार, त्योहारी मौसम में अन्य राज्यों से भी कई गैंग शहर में सक्रिय हो जाते हैं. इन पर नजर रखने के लिए लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट एवं एसटीएफ के कर्मियों को लेकर एक टीम बनायी गयी है. टीम के सदस्यों को सफेद पोशाक में शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version