आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में सीआइएसएफ की तैनाती की मांग की
प्रतिनिधि, बैरकपुर
आरजी कर की घटना से सबक लेते हुए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कमरहट्टी के सागरदत्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल के छात्रों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे.
वर्तमान स्थिति को देखते हुए बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने अस्पताल के अधिकारियों, डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के साथ बैठक की. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में कहां-कहां कमियां हैं. इस पर विस्तार से चर्चा हुई. सीपी ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों के साथ चर्चा की. अस्पताल की सुरक्षा में कहां-कहां कमियां हैं, इस विस्तार से चर्चा की है. साथी कुछ फैसले भी लिये गये. हम इसे जल्द ही लागू करेंगे. पुलिस सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गयी है.
वहीं, अस्पताल अधीक्षक सुजॉय मिस्त्री ने कहा आउटडोर और इमरजेंसी में मरीजों की संख्या पिछले शनिवार की तुलना में काफी अधिक थी. हम चिकित्सा सेवाओं के कामकाज पर नजर रख रहे हैं.
बता दें कि कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी जारी रही. लेकिन आउटडोर व इमरजेंसी खुले हैं. अधिकारियों द्वारा अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर कई पोस्टर लगाये गये हैं, जिसमें लिखा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इधर, अस्पताल में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने यहां भी सीआइएसएफ की तैनाती की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है