कल्याण को देख पीएम ने पूछा, अंगुली कैसी है?

संविधान दिवस पर संसद भवन में श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाना एक-दूसरे का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:26 AM
an image

संविधान दिवस पर संसद भवन में श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाना एक-दूसरे का हाल

संवाददाता, कोलकाता

मंगलवार को संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को सामने देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका अंगूठा कैसा है. सांसद ने कहा कि अब ठीक है. सौजन्यता दिखाते हुए सांसद बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री का हालचाल पूछा. प्रधानमंत्री ने सिर हिला कर हंसते हुए कहा कि ठीक हैं.

इसके बाद राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री आगे बढ़ गये. इसे लेकर बाद में कल्याण बनर्जी ने कहा कि यही तो शिष्टाचार है. यही सौजन्यता है. लगभग डेढ़ महीना पहले वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक में गुस्से में आकर बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़ दी थी. जिससे उनकी अंगुली में चोट आयी थी. छह सिलाई भी पड़ी थी. यह पूछे जाने पर कि अचानक प्रधानमंत्री द्वारा अंगुली के बारे में पूछने पर वह असहज तो नहीं महसूस कर रहे थे,

इस पर सांसद बनर्जी ने कहा कि बिल्कुल नहीं. उन्होंने पीएम को बताया कि अब वह ठीक हैं. कल्याण बनर्जी जब प्रधानमंत्री से बात कर रहे थे, उस समय वहां तृणमूल के अन्य सांसद भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री द्वारा हालचाल पूछने पर कुछ देर के लिए सभी चौंक गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version