राज्य में बाढ़ की आशंका देख ममता ने की हेमंत से बात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर जारी गतिरोध को दूर करने के मद्देनजर जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार की रात पौने 12 बजे तक चली एक बैठक के पश्चात मीडिया से कहा कि राज्य के कई जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 2:10 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर जारी गतिरोध को दूर करने के मद्देनजर जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार की रात पौने 12 बजे तक चली एक बैठक के पश्चात मीडिया से कहा कि राज्य के कई जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी है. सोमवार की रात भी लगातार पानी बढ़ने की सूचना मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना किसी बातचीत के डीवीसी ने सोमवार की सुबह 80 से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया है, जिससे वीरभूम, बांकुड़ा, बर्दवान, हुगली, हावड़ा और नॉर्थ तथा साउथ 24 परगना में बाढ़ की आशंका तेजी से बढ़ गयी है.

सीएम ने कहा कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन और आमलोगों को सावधान किया गया है. सभी को अपनी-अपनी जगह सतर्क रहना होगा. बाढ़ के चलते कभी भी और कहीं भी दिक्कतें बढ़ जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात को देखते हुए उन्होंने बार-बार झारखंड के मु्ख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की. झारखंड की तरफ से कहा गया कि पानी नहीं छोड़ने की स्थिति में झारखंड में बाढ़ आ जा सकती है. सीएम ने कहा कि उन्होंने भी जवाब में कहा कि क्या अपने यहां बाढ़ से बचने के लिए दूसरे राज्यों में बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया जा सकता है ?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version