कोलकाता. यूपी के हाथरस में एक महिला के साथ हुई जघन्य घटना की जांच कर रहीं सीबीआइ अधिकारी सीमा पाहुजा को अब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या एवं दुष्कर्म के मामले की जांच का भार दिया गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच सीबीआइ को सौंपे जाने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के मुख्यालय से कई अधिकारी कोलकाता पहुंचे हैं. इस बीच, अब हाथरस मामले की जांच टीम का नेतृत्व करने वाली तत्कालीन डीएसपी सीमा पहुजा को आरजी कर की घटना की जांच टीम में जोड़ा गया है. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि सीमा इस घटना में मृत महिला डॉक्टर के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद जल्द आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वारदात स्थल का दौरा करेंगी, जिसके बाद वह इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र सिविक वोलेंटियर संजय राय से पूछताछ भी करेंगी. गौरतलब है कि 14 सितंबर, 2020 को 19 वर्षीय दलित लड़की, चार युवकों की हवस का शिकार हो गयी थी. उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद चार आरोपी उसे एक खेत में छोड़कर भाग गये थे. बेहोश पड़ी युवती को जब परिवार के लोगों ने बचाया, तो उसके कंधे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें थीं. 11 दिनों तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार दलित लड़की ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस घटना से पूरा देश सदमे में था. तभी सीबीआइ अधिकारी सीमा उस समय गाजियाबाद में जांच एजेंसी के एंटी करप्शन ब्यूरो में कार्यरत थीं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में एक जांच अधिकारी के रूप में केंद्रीय जांच ब्यूरो के भीतर प्रशंसा अर्जित की है. सीमा को बतौर सीबीआइ अधिकारी अपने काम के लिए 15 अगस्त 2014 को पुलिस मेडल मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है