कोलकाता पुलिस कमिश्नर व डीजी को तुरंत छुट्टी पर भेजें

सुप्रीम कोर्ट से अधीर ने लगायी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 1:08 AM

सुप्रीम कोर्ट से अधीर ने लगायी गुहार

अपने पत्र में कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट से की कई मांगें भी

कोलकाता. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बीते दिनों आरजी कर कांड के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन व आंदोलन में शामिल हुए थे. इसी कड़ी में अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में फिर पत्र का जिक्र करते हुए अधीर ने कहा कि गुरुवार को मामले की सुनवाई होनेवाली थी, लेकिन नहीं हुई. बावजूद इसके वह मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस के कमिश्नर व डीजी को तुरंत छुट्टी पर भेजें. साथ ही उन्होंने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट से कई मांगें भी की हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआइ को स्टेटस रिपोर्ट जमा करने की बात थी, लेकिन इस दिन इस पर सुनवाई नहीं हो पायी. अधीर का कहना है कि अदालत के निर्देश पर आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सीआइएसएफ को सौंप दिया गया. ऐसे में नये कमिश्नर के नेतृत्व में आरजी कर के बाहर पुलिस का आउट पोस्ट बनाया जाये, जहां से नये पुलिस कमिश्नर स्थिति पर नजर रख सकें. वह सुरक्षा में लगे केंद्रीय बलों का सहयोग करें. इसके साथ ही उन्होंने आरजी कर कांड को लेकर आठ बिंदुओं का जिक्र किया है, जिस पर वह सुप्रीम कोर्ट को ध्यान देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के सामने आरजी कर कांड की सच्चाई सामने आये, इसलिए जांच में जिस किसी का भी नाम सामने आ रहा है, उन सबसे पूछताछ की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version