10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यासागर अस्पताल के चिकित्सकों पर हुए हमले की सीनियर डॉक्टरों ने की निंदा

बेहला स्थित बेहला विद्यासागर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले का विरोध सीनियर डॉक्टरों की ओर से की जा रही है.

सर्विस डॉक्टर्स फोरम ने स्वास्थ्य सेवा निदेशक को लिखा पत्र

संवाददाता, कोलकाता

बेहला स्थित बेहला विद्यासागर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले का विरोध सीनियर डॉक्टरों की ओर से की जा रही है. शुक्रवार की रात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले किये गये थे और आपातकालीन कक्ष में तोड़फोड़ की गयी थी.

इस संबंध में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार रात एक 30 वर्षीय युवक को क्रोनिक अल्कोलिक से पीड़ित अवस्था में लाया गया था. वह युवक असहनीय दर्द से परेशान था. इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवा व इंजेक्शन दी गयी. रक्त परीक्षण में वह ट्रॉप वन पॉजिटिव (हृदय रोग) पाया गया और ईसीजी के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जाने के बाद चिकित्सकाें पर हमले किये गये. चिकित्सकों के उक्त संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उधर, इस घटना के विरोध में सर्विस डॉक्टर्स फोरम की ओर राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक को पत्र लिखा गया है. संगठन के अध्यक्ष डॉ. दुर्गा प्रसाद चक्रवर्ती और महासचिव डॉ सजल विश्वास ने इस पत्र को लिखा है.

पत्र में चिकित्सकों ने लिखा है कि हम विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों पर बर्बरता, तोड़फोड़ और क्रूर हमले की हालिया घटना के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. क्रूरता के ऐसे कृत्य अस्पताल के भीतर एक भयावह माहौल बनाते हैं और पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच आशंका फैलाते हैं.

हम वर्तमान में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई जघन्य घटना के मामले में न्याय की मांग करते हुए एक आंदोलन में लगे हुए हैं, जहां एक युवा महिला डॉक्टर के साथ उसके कार्यस्थल पर क्रूर सामूहिक बलात्कार और हत्या की गयी थी. इस अपराध की गंभीरता के बावजूद, मुख्य अपराधी अभी भी फरार हैं, जिसने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की सुरक्षा के लिए हमारी शिकायतों और चिंता को और बढ़ा दिया है. इन दुखद घटनाओं के मद्देनजर हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप बर्बरता और हिंसा के ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए तत्काल और कठोर कार्रवाई करें. हम न्याय सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच विश्वास बहाल करने के लिए शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अनुकरणीय दंड का भी अनुरोध करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें