आज पेन डाउन नहीं करेंगे राज्य के सीनियर डॉक्टर
इएम बाइपास से सटे छह स्थानों पर वरिष्ठ चिकित्सक बनायेंगे मानव बंधन
कोलकाता. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने मंगलवार को होनेवाले ”पेन डाउन” को वापस लेने की घोषणा की है. जूनियर डॉक्टरों के इस पेन डाउन अभियान की वजह से राज्य भर के सरकारी व निजी अस्पतालों की परिसेवाओं पर व्यापक असर पड़ने की आशंका थी. कुछ सीनियर डॉक्टरों के सुझाव पर पेन डाउन को वापस लिया गया है.
ज्ञात हो कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में हाल में ही सीनियर डॉक्टर आउटडोर बंद कर आंदोलन से जुड़े थे. ऐसे में उनके दोबारा पेन डाउन करने से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो सकती थी. वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई है. ऐसे में पेन डाउन अभियान से सुनवाई पर भी असर पड़ सकता है. कोर्ट को गलत संदेश मिलेगा. इस वजह से पेन डाउन अभियान को वापस ले लिया गया है. इस बारे में आरजी कर में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉ अनिकेत ने कहा : हमने मंगलवार को पेन-डाउन कार्यक्रम के आह्वान को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार रात को एक घंटे के लिए लोगों से लाइट बंद करके मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया गया है. बुधवार रात नौ से 10 बजे के बीच अपने घरों की लाइट बंद करने और सड़कों पर मोमबत्तियां जलाने का अनुरोध किया गया है.यहां बनेंगे मानव बंधन
जूनियर डॉक्टरों की ओर से मंगलवार को मानव बंधन बनाने की घोषणा की गयी है. इस दिन शाम पांच बजे इएम बाइपास पर मानव बंधन के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों के सीनियर डॉक्टरों से अनुरोध किया गया है. ऐसे में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी है. बता दें कि मंगलवार को पाटूली झील पार्क, अजय नजर, मेट्रो कैश एंड कैरी, रूबी क्रॉसिंग, साइंस सिटी, चिंगड़ीघाटा और मणि स्क्वायर में मानव बंधन बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है