सीनियर डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी, 31 दिसंबर तक चलेगा

र्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर वेस्ट बंगाल ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स और ‘अभया मंच’ द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन अब 31 दिसंबर तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:56 PM

कोलकाता. धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर वेस्ट बंगाल ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स और ‘अभया मंच’ द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन अब 31 दिसंबर तक चलेगा. चिकित्सक न्याय की मांग पूरी होने तक धर्मतला में धरना-प्रदर्शन को जारी रखना चाहते थे. लेकिन कोलकाता पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर वे कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने गुरुवार रात 31 जनवरी तक धरना देने निर्देश दिया है. चिकित्सकों ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. इस संबंध वेस्ट बंगाल ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के वरिष्ठ सदस्य प्रो. डॉ उत्पल बनर्जी ने बताया कि 31 दिसंबर तक धरना चलेगा. इसके बाद अगला निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सीबीआइ को संदीप घोष और टाला थाने की पूर्व ओसी अभिजीत मंडल के खिलाफ चार्जशीट में नाम डालने की अनुमति नहीं दे रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं.

हम सीबीआइ की जांच से भी संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए गुरुवार को सीजीओ कॉम्पलेक्स और निजाम पैलेस स्थिति सीबीआइ दफ्तर सह राज्य के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version