सीनियर डॉक्टरों ने मानव श्रृंखला बना जताया विरोध
सीनियर डॉक्टरों ने पाटुली से उल्टाडांगा तक बाइपास पर करीब 17 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी
कोलकाता. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के आह्वान पर सरकारी एवं निजी अस्पतालों के सीनियर डॉक्टरों ने पाटुली से उल्टाडांगा तक बाइपास पर करीब 17 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी. मंगलवार दोपहर को ईएम बाइपास के विभिन्न स्थानों पर यह अभियान शुरू हुआ. सीनियर डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टॉफ और स्वास्थ्य कर्मियों के विभिन्न संगठनों ने इस अभियान को पूरा समर्थन दिया. चिकित्सकों ने बाइपास किनारे कतार में खड़े होकर मानव बंधन बनाया. इससे कहीं भी यातायात बाधित नहीं हुआ. बता दें कि पाटुली से रूबी, संतोषपुर कनेक्टर से परमा आइलैंड सह उल्टाडांगा तक ईएम बाइपास के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों चिकित्सक मानव श्रृंखला अभियान में शामिल हुए. इस दौरान चिकित्सकों ने आरजी कांड के सभी दोषियों को सजा देने की मांग की. चिकित्सकों के इस अभियान में आमजन भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है