जूनियर्स के सपोर्ट में खड़े हुए सीनियर डॉक्टर, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है. इस घटना के लगभग 34 दिन बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है. जूनियर डॉक्टर और राज्य सरकार के बीच टकराव कायम है. इस गतिरोध के बीच सीनियर डॉक्टर पहले से ही जूनियर के पक्ष में खड़े थे. अब सीनियर डॉक्टरों ने भी हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.
बता दें कि सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन के सामने जूनियर डॉक्टरों के धरना स्थल के सामने नवदिगंत लेन इलाके में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के बैनर तले वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा : हम सभी ”अभया” पीड़िता के लिए न्याय चाहते हैं. सीनियर डॉक्टरों की ओर से कहा गया है कि अगर सरकार आंदोलनकारी एक भी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे. आउटडोर सेवा को पूरी तरह से ठप करने की चेतावनी दी गयी..
सीनियर डॉक्टरों की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री को तत्काल जूनियर डॉक्टरों की समस्या से निबटने में सहायक भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा : हम सीनियर डॉक्टर हमेशा जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के साथ हैं. अगर जूनियर डॉक्टरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गाज गिरी, तो हम हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है