13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर डॉक्टरों ने सीएम को लिखा पत्र

सीनियर डॉक्टरों के संगठन ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा गया है.

डॉ अविक दे के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

कोलकाता. सीनियर डॉक्टरों के संगठन ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा गया है. इस पत्र के जरिए आरजी कर कांड के बाद एक अन्य संदिग्ध डॉ अविक दे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है. चिकित्सकों ने अपने पत्र में लिखा है कि डॉ अविक दे के संबंध में विभागीय कार्रवाई जिस दिशा में जा रही है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं. संगठन की ओर से लिखा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को बार-बार और उचित संचार के बावजूद, कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग डॉ अविक डे के खिलाफ कोई निर्णायक और दंडात्मक कार्रवाई करने से बच रहा है. यदि इस निष्क्रियता का परिणाम दंडात्मक परिणामों के बिना जांच को बंद कर दी जाती है, तो यह एक बहुत ही परेशान करने वाली मिसाल कायम करेगा.

और इससे चिकित्सा बिरादरी में बड़े पैमाने पर अशांति फैलने की आशंका है, जिसका असर स्वास्थ्य परिसेवाओं पर भी पड़ सकता है. ज्ञात हो कि जनरल सर्जरी में प्रथम वर्ष की सेवा पीजीटी डॉ अविक दे को डब्ल्यूबीएसआर 1971 के नियम 7(1)(ए) के तहत विभागीय कार्रवाई लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel