28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में छुट्टी पर नहीं जायेंगे सीनियर

ऐसे में अब सीनियर्स पर कार्य का अत्यधिक दबाव है और जूनियर डॉक्टरों के न होने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है.

कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान ज्यादातर सीनियर डॉक्टर छुट्टी लेकर महानगर से बाहर चले जाते हैं. पर इस बार अधिकतर सीनियर चिकित्सकों ने पूजा की छुट्टी नहीं लेने का निर्णय लिया है, क्योंकि त्योहारी सीजन में ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. ऐसे में अब सीनियर्स पर कार्य का अत्यधिक दबाव है और जूनियर डॉक्टरों के न होने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. इस विषय में सर्विस डॉक्टर फोरम के कोषाध्यक्ष डॉ सपन विश्वास ने बताया कि जूनियर चिकित्सकों के नहीं होने से काम का दबाव बढ़ गया है. इस बीच, पूजा के दौरान सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ठप न हो, इस वजह से दुर्गापूजा में सीनियर डॉक्टर छुट्टी नहीं ले रहे हैं.

उधर, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स के सीनियर सदस्य प्रो डॉ मानस गुमटा ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान भी सीनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहेगा. पर इस दौरान वे काम भी करेंगे. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान चार-पांच दिन श्यामबाजार में मंच बना कर सीनियर डॉक्टर धरना देने पर विचार कर रहे हैं. इस धरना मंच से ही स्वास्थ्य शिविर भी चलाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर लोग यहां भी इलाज करा सकेंगे. इलाज कराने वाले मरीजों को कुछ दवाएं भी निशुल्क दी जायेंगी.

हड़ताल के दौरान अभया क्लिनिक चलायेंगे जूनियर डॉक्टर

जूनियर डॉक्टरों की ओर से बताया गया है कि हड़ताल के दौरान भी जूनियर डॉक्टर अभया क्लिनिक के जरिये मरीजों का इलाज करेंगे. बताया कि गया कि जिला स्तर पर जूनियर डॉक्टरों की ओर से इस तरह के क्लिनिक चलाये जायेंगे ताकि, किसी लोगों की किसी प्रकार की परेशानी न होगा. अभया क्लिनिक में पहुंचने वाले मरीजों को कुछ निशुल्क दवाएं भी दी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें