14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से खफा जीजा ने साली की हत्या कर शव के कर दिये टुकडे़-टुकड़े

दक्षिण कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में कचरे के ढेर से एक महिला का कटा सिर मिलने वाली घटना के आरोप में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अतिउर लस्कर उर्फ आतिकुर है, जो घटना का मुख्य आरोपी है. उससे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

कोलकाता.

दक्षिण कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में कचरे के ढेर से एक महिला का कटा सिर मिलने वाली घटना के आरोप में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अतिउर लस्कर उर्फ आतिकुर है, जो घटना का मुख्य आरोपी है. उससे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, महिला द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने से खफा होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिये. आरोपी से पूछताछ के बाद रिजेंट कॉलोनी इलाके में अभियान चलाकर पुलिस ने मृतका के शरीर के अन्य हिस्सों को भी बरामद किया है. मृतका की शिनाख्त खादिजा बीबी (खादेजा) के रूप में हुई है.

गत शुक्रवार की सुबह गोल्फग्रीन इलाके में कचरे के ढेर से महिला का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गयी थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के होमीसाइड शाखा की टीम भी वहां पहुंची. मामले की जांच के लिए गोल्फग्रीन, रिजेंट पार्क व नेताजी नगर थानों के पुलिस अधिकारियों को लेकर एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया. हालांकि, जांच का पूरा नेतृत्व खुद कोलकाता पुलिस की डीसी (एसएसडी) विदिशा कलिता दासगुप्ता ने किया. बताया जा रहा है कि दक्षिण 24 परगना स्थित एक थाने में महिला से संबंधित एक मिसिंग डायरी का पता चलने के बाद पुलिस उसकी शिनाख्त कर पाने में सफल रही. जहां से महिला का कटा सिर मिला था,

सूत्रों के अनुसार, खादिजा पारिवारिक विवाद के कारण वह शारिसा के कालीतला स्थित अपने पति के घर पर नहीं रहती थी. वह अपने दो बेटों के साथ मगराहाट थाना अंतर्गत राधानगर इलाके में अपने पिता के घर पर रहती थी. साथ ही कोलकाता में कुछ घरों में घरेलू काम करती थी. खादेजा और पेश से रंग मिस्त्री अतिउर ट्रेन में साथ ही कोलकाता काम करने आते थे. इसी बीच दोनों के बीच अच्छे संबंध भी बन गये थे. पुलिस के अनुसार, अतिउर ने अपनी साली को प्रेम प्रस्ताव दिया था, हालांकि, वह राजी नहीं हुई. इसके बाद वह लगातार हामी भरवाने के लिए महिला पर दबाव बना रहा था. इसके बाद तंग आकर खादिजा ने फोन पर अपने जीजा का मोबाइल नंबर ब्लाॅक कर दिया था. प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर आरोपी काफी खफा था और उसने गत गुरुवार को घटना अंजाम दिया. रंग मिस्त्री होने के नाते अतिउर के पास बड़े-बड़े बोरे व रंग होते थे. महिला की हत्या करने के बाद शव के टुकड़ों को आरोपी ने उन्हीं बोरे में भरकर ठिकाने लगाया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच जारी है. रविवार को आरोपी को अदालत में पेश करके उसे पुलिस हिरासत में भेजे जाने का आवेदन किया जायेगा.

सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग व मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस

गोल्फग्रीन इलाके में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच करने और मृतका के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट को खंगालने व उसके कुछ परिचितों से पूछताछ के बाद पुलिस को अतिउर नामक शख्स का पता चला, जो रिश्ते में महिला का जीजा है. गत शुक्रवार की रात को पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के वासुलडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत दक्षिण पंचग्राम इलाके के निवासी अतिउर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने महिला की हत्या की बात कबूल ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मृतका के शरीर के अन्य हिस्सों के बारे में पूछने पर आरोपी ने उस जगह के बारे में भी बताया. शनिवार की शाम को पुलिस आरोपी को लेकर रिजेंट कॉलोनी इलाके में पहुंची और महिला के शरीर के अन्य हिस्सों को भी बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें