ट्रायल रन की सफलता के बाद ग्रीन लाइन दो में आज से सेवा बहाल

सभी सेवाएं हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड स्टेशनों से शुरू और समाप्त होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:38 AM

हावड़ा. 23 जनवरी से ग्रीन लाइन-2 में पहले की तरह सेवाएं बहाल करने का फैसला मेट्रो रेलवे ने किया है. सियालदह और एस्प्लेनेड के बीच पश्चिम की ओर जाने वाली सुरंग में पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद उक्त फैसला लिया गया. यानी गुरुवार से महाकरण मेट्रो स्टेशन से कोई भी सेवा शुरू या समाप्त नहीं होगी. सभी सेवाएं हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड स्टेशनों से शुरू और समाप्त होंगी. ग्रीन लाइन दो में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड स्टेशनों के बीच पूर्व और पश्चिम बाउड सुरंगों के माध्यम फिर से सामान्य सेवाएं बहाल होने से पहले की तरह कार्य दिवसों में 130 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा. हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड से सुबह 7:00 बजे से रात 9:45 बजे तक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. व्यस्त समय सुबह 9:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक 12 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. बाकी समय यानी गैर व्यस्त समय में 15 मिनट के अंतराल पर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version