पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में अब तक सात गिरफ्तार
बताया गया है कि गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद और पांच लोगों के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली.
कोलकाता. मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को यह जानकारी जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. बताया गया है कि गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद और पांच लोगों के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली. जिला पुलिस ने गुरुवार रात से ही बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया था और अब तक कुल सात लाेगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी बिहार के कटिहार का रहने वाला है. हालांकि, पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य सचिवालय में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव की आलोचना की और इस घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था. सीएम ने कहा था कि पुलिस अधीक्षक की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है.हत्या के लिए दी गयी थी 10 लाख रुपये की सुपारी, इंग्लिशबाजार नपा के चेयरमैन का आरोप
इस घटना को लेकर इंग्लिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने दावा किया कि तृणमूल पार्षद की साजिश के तहत हत्या की गयी और हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. श्री चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं. अपराध के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा गया था. मुझे पता चला है कि हत्या के लिए 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन दोनों से पूछताछ के बाद हमें अन्य पांच लोगों के बारे में जानकारी मिली और गुरुवार देर रात उन्हें उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, पुलिस ने हत्या के कारण के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी मालदा पहुंचे थे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या की जांच के आदेश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है