बेकाबू वाहनों के धक्के से सात राहगीर जख्मी
इनकी पहचान राजनाथ पाल (80), कनन बाला दास (65) और अमरेंद्र दे (73) के रूप में हुई हैं.
कोलकाता. महानगर में दो जगहों पर बेकाबू हुए वाहनों की चपेट में आने से कुल सात राहगीर जख्मी हो गये. घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, चेतला थाना अंतर्गत चेतला रोड में रविवार सुबह 10 बजे एक अनियंत्रित कार राहगीरों को धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इनकी पहचान राजनाथ पाल (80), कनन बाला दास (65) और अमरेंद्र दे (73) के रूप में हुई हैं. इसमें से एक को एसएसकेएम, जबकि अन्य दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उल्टाडांगा थाना अंतर्गत बेलगछिया रोड में इंदिरा विश्वास रोड के पास शनिवार रात को 211 नंबर रूट की एक निजी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस की चपेट में आने से चार राहगीर घायल हो गये. इनके नाम तनिष्क रेजा (38), हरूण जामिल अहमद खान (26), जीशान हुसैन (25) एवं अयाज समी (33) बताये गये हैं. घायलों में से एक का इलाज बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य तीन को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उधर, दोनों हादसों में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों वाहनों की तकनीकी जांच करायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है