हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत लाइब्रेरी मोड़ के पास एक हुई सड़क दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों को उलबेड़िया के शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुल्हन की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कोलकाता में शादी समारोह का आयोजन हुआ था. वर-वधू शनिवार को स्कॉर्पियो से घाटाल जा रहे थे. गाड़ी में और पांच लोग सवार थे. लाइब्रेरी मोड़ पर स्कॉर्पियो सिग्नल पर खड़ी थी. इसी समय पीछे से एक कंटेनर ने धक्का मार दिया. इसमें वर-वधू सहित सात लोग घायल हो गये. सभी को बागनान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उलबेड़िया रेफर कर दिया गया. दुल्हन के सिर पर गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है