17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार से मोबाइल चोरी गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

आरोपियों के नाम मंगल सिंह (20), शक्ति शर्मा (21), राज सिंह (19), शुभम सिंह (20), सागर सिंह (22), पवन माली (22) और शिवा सिंह (20) बताये गये हैं.

कोलकाता. बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में लोगों की जेब से मोबाइल गायब करने के आरोप में पुलिस ने एक गिरोह की दो महिला सदस्यों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. अब लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने एक अन्य गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 13 कीमती मोबाइल जब्त किये गये हैं. यह गिरोह भी पोस्ता, जोड़ाबागान व जोड़ासांको इलाके में सक्रिय था. आरोपियों के नाम मंगल सिंह (20), शक्ति शर्मा (21), राज सिंह (19), शुभम सिंह (20), सागर सिंह (22), पवन माली (22) और शिवा सिंह (20) बताये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोड़ाबागान, पोस्ता, जोड़ासांको एवं बड़ाबाजार इलाके से पिछले कुछ दिनों से लगातार जेब से मोबाइल गायब होने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके मद्देनजर लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कुछ लोगों को चिह्नित किया. फिर गुप्त सूचना के आधार पर दमदम से गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो युवक जब आपस में बात करने में मग्न होते थे, तब वह मौका देख उनका मोबाइल चुरा लेते थे. शर्ट की जेब, पैंट या जिंस के पीछे के पॉकेट में मोबाइल रखकर चलने वालों को वे टार्गेट करते थे गिरोह के कुछ सदस्यों ने बताया कि वे किसी बात के ध्यान में मग्न युवक से टकरा जाते थे और उसकी जेब से मोबाइल निकाल लेते थे. या पता पूछने के बहाने ध्यान भटका कर मोबाइल गायब कर देते थे. फिर कीमती मोबाइल को बांग्लादेश एवं पोर्ट इलाके में सक्रिय गिरोह को बेच देते थे. उक्त मोबाइल के पार्ट्स मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में सप्लाई कर दिया जाता था.

बेहला में वृद्ध का मिला शव

कोलकाता. बेहला में एक वृद्ध का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना एपीएन मित्रा लेन में शुक्रवार तड़के तीन बजे की है. मृतक की पहचान श्यामल सिपाही (64) के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें