अब नगर निगम के स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा यौन शिक्षा का पाठ भी

निगम के स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डाॅ तपन कुमार मुखर्जी ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:07 AM

कोलकाता. बच्चों का दिमाग मुलायम मिट्टी की तरह होता है. इसे आसानी से रचनात्मक आकार दिया जा सकता है. कोलकाता नगर निगम अपने स्कूलों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने की सीख देगा. यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (पश्चिम बंगाल) राज्य शिक्षा विभाग और इको इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डाॅ तपन कुमार मुखर्जी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मूल रूप से एक स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम है. यह पहल छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए है. इस दौरान छात्रों को यौन संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में भी सिखाया जायेगा और इन समस्याओं के समाधान के बारे में बताया जायेगा. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद चारों ओर की आलोचना हो रही है. ऐसे में इसका महत्व बढ़ जाता है. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना का शुभारंभ सबसे पहले डायमंड हार्बर में शुरू किया गया था. वहीं कोलकाता में अब निगम के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन्हें सप्ताह में दो बार प्रशिक्षण दिया जायेगा. ये शिक्षक स्कूल के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे. मंगलवार को निगम में पहले मॉड्यूल ””””यौन समस्या से कैसे निबटें, लांच किया गया. इस संबंध में निगम के मनोचिकित्सक डॉ. अभय दे ने बताया कि यौन संबंधित विकार असंख्य समस्याओं का कारण है. पहले एक बच्ची किशोरी से लड़की और फिर महिला बनती है. इसी तरह किशोर पुरुष बनता है. इस दौरान दोनों में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण विकसित हो जाता है. शरीर में कुछ बदलाव होते रहते हैं. यह बहुत सामान्य है. इसे प्राकृतिक रूप से देखना चाहिए. राज्य शिक्षा विभाग, इको इंडिया और कोलकाता नगर निगम संयुक्त रूप से इस स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. इस आयोजन में शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में मूल रूप से निगम के डॉक्टर-प्रशिक्षकों की मुख्य भूमिका होगी. डिप्टी मेयर अतीन घोष ने आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. तपन कुमार मुखर्जी इको इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ संदीप भल्ला सह अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version