बैरकपुर. वासुदेवपुर थाना अंतर्गत श्यामनगर के काउगाछी एक नंबर ग्राम पंचायत के षष्ठीतला इलाके में एक किशोरी को जबरन शराब पिलाकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम प्रसेनजीत दास उर्फ नाना और गणेश मालिक बताये गये हैं. लेकिन दोनों को कोर्ट से जमानत भी मिल गयी. आरोप है कि बिरयानी खिलाने की बात कह गणेश गत पांच फरवरी को नाबालिग को उसके घर के पास एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां प्रसेनजीत और गणेश ने मिलकर उसे जबरन शराब पिलायी और उसके अचेत होने पर पास में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में ले जाकर यौन शोषण किया. पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और आपबीती सुुनायी. उसकी मां ने कहा कि उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद हम सहमे हुए हैं. डर के कारण इलाके का कोई भी व्यक्ति उनके सपोर्ट में नहीं है. इधर, पंचायत प्रधान समीर चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने सुना है कि लड़की ही दो लड़कों के साथ बैठकर शराब पी थी. हालांकि शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गयी. उन्होंने कहा कि प्रशासन से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है