डीवाइएफआइ व एसएफआइ ने जिलाधिकारी कार्यालय को घेरा

प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से पहले कई बैरिकेडिंग की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:17 AM

पुलिस, डीवाइएफआइ व एसएफआइ कार्यकर्ताओं में हुई धक्कामुक्की हावड़ा. बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीवाइएफआइ व एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. दोपहर तीन बजे भारी संख्या में डीवाइएफआइ व एसएफआइ कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बंकिम सेतु के पास से रैली निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय के पास गये और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से पहले कई बैरिकेडिंग की गयी थी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती थी. पुलिस ने डीवाइएफआइ व एसएफआइ कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बल प्रयोग किया. इस दौरान डीवाइएफआइ व एसएफआइ कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर धक्कामुक्की हुई. डीवाइएफआइ के जिला अध्यक्ष सुदेश दे ने बताया कि एक तरफ एसएससी और नगर निगमों में होने वालीं नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हो रहा है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार जिलों के पीएसई और इंप्लायमेंट एक्सचेंज को बंद किया जा रहा है. कदमतला स्थित इंप्लायमेंट एक्सचेंज कार्यालय को बंद कर दिया गया. इंप्लायमेंट एक्सचेंज हावड़ा का ऐतिहासिक स्थल है, क्योंकि यहीं से लाखों युवाओं को नौकरी मिली थी. लेकिन सरकार अपने स्वार्थ के लिए इसे बंद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version