शब-ए-बारात कल, राज्य सरकार ने घोषित की छुट्टी

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इस सप्ताह चार दिनों की लगातार छुट्टी मिलने जा रही है. शब-ए-बारात की तारीख में बदलाव होने के कारण राज्य सरकार ने छुट्टी के दिन में भी परिवर्तन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:08 AM

कोलकाता. राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इस सप्ताह चार दिनों की लगातार छुट्टी मिलने जा रही है. शब-ए-बारात की तारीख में बदलाव होने के कारण राज्य सरकार ने छुट्टी के दिन में भी परिवर्तन किया है. पहले 14 फरवरी को शब-ए-बारात के लिए छुट्टी की घोषणा की गयी थी. अब 13 फरवरी को शब-ए-बारात है. इसलिए राज्य सरकार ने 13 फरवरी को अवकाश घोषित किया है. इस बाबत मंगलवार को राज्य वित्त विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी. साथ ही 14 फरवरी को पंचानन वर्मा जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गयी है. 15 एवं 16 फरवरी को क्रमश: शनिवार और रविवार है. इसका मतलब यह है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version