शांतनु सेन आइएमए की राज्य शाखा से फिर चुने गये सचिव
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य शाखा के सचिव पूर्व तृणमूल सांसद शांतनु सेन फिर चुन लिये गये हैं
कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य शाखा के सचिव पूर्व तृणमूल सांसद शांतनु सेन फिर चुन लिये गये हैं. इसी के साथ श्री सेन सातवीं बार राज्य शाखा के सचिव चुने गये हैं. बुधवार को हुई मतगणना की लाइव स्ट्रीमिंग की गयी थी. इस पद को लेकर हुए चुनाव में शांतनु सेन को 430 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुकांत चक्रवर्ती को 116 वोट मिले. दोनों ही आरजी कर से पहले जुड़े हुए थे. तृणमूल व वाम-भाजपा समर्थित गुट के बीच मुख्य मुकाबला था. चुनाव में तृणमूल समर्थित डॉक्टरों की बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज हुई. अगले दो साल के लिए शाखा के अध्यक्ष पद के लिए सुभाष चक्रवर्ती व चंदन घोषाल निर्वाचित हुए. वहीं शांतनु सेन ने सचिव पद के लिए हुए चुनाव में फिर से जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष पद के लिए सुजय चक्रवर्ती व मीनाक्षी गांगुली, संयुक्त सचिव के लिए बिबर्तन साहा, सह सचिव पद के लिए अनिर्वाण दुलई व राजीव विश्वास व कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अभीष घोष ने जीत दर्ज की है. हाल में कुछ मुद्दों पर शांतनु सेन की पार्टी से दूरी बढ़ी थी, लेकिन जीत के बाद उन्हें तृणमूल के सुर में सुर मिलाते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है