बनगांव. केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर वहां की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत से खाद्य सामग्री नहीं जाये, तो बिना खाये बांग्लादेश के लोग मरेंगे. वे उत्तर 24 परगना जिले के चादपाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. सिर्फ बांग्लादेश के मतुआ समुदाय पर ही नहीं, बल्कि यहां के मतुआ समुदाय पर भी एक अत्याचार हुए हैं. मतुआ समुदाय आज यह समझ गया है कि उन्हें किस तरह से बचने के लिए एकजुट होकर रहना है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे है, वहां की सरकार उसमें मदद कर रही है. एक समय ऐसा स्थिति आयेगी कि बांग्लादेश के लोग बिना खाये मरेंगे. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के पीछे वहां की सरकार भी मदद कर रही है. वहां की सरकार जमात के इशारे पर चल रही है.
बनगांव में गीता पाठ का आयोजन
बनगांव के वैजयंती क्लब के मैदान में गीता पाठ किया गया. इसका आयोजन बनगांव के दत्तपाड़ा नागरिक सेवा समिति की ओर से किया गया.
कार्यक्रम के दौरान रविवार सुबह कीर्तन पाठ और दोपहर में गीता पाठ का आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है