कोलकाता : कोरोना वायरस की महामारी से मुकाबले के लिए एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर यज्ञ का भी सहारा लिया जा रहा है. बंगाल में लॉकडाउन के आदेश दिये गये हैं. रेल सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह से स्थगित कर दी गयी हैं. वहीं, भारत सेवाश्रम संघ ने कोरोना से राहत के लिए शांति यज्ञ शुरू किया है.
भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद महाराज की मूर्ति के समक्ष प्रार्थना सभा हुई. संघ के संन्यासियों ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भारत सेवाश्रम संघ में भी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. भारत सेवाश्रम संघ के देश-विदेश में स्थित कार्यालयों व मंदिर में दर्शन व प्रसाद वितरण 10 अप्रैल तक बंद रखा गया है.
भारत सेवाश्रम संघ में लगातार 8 घंटे तक कोरोना से मुकाबला के लिए प्रार्थना की गयी और शांति यज्ञ किया गया. आम लोगों के कल्याण की कामना की गयी. संघ के प्रधान सचिव स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से कोरोना वायरस से मुकाबला एकजुट होकर कर रही हैं.
कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सरकार ने इससे मुकाबले के लिए लॉकडाउन किया है. इसके साथ ही संघ के संन्यासी भी आध्यात्मिक शक्ति से कोरोना से मुकाबला के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में शत्रुओं से मुकाबले के लिए इस तरह के शांति यज्ञ होते थे. उन्हीं प्राचीन ग्रंथों की विधि के अनुसार भारत सेवाश्रम संघ देश-विदेश के विभिन्न केंद्रों में शांति यज्ञ आयोजित हो रहे हैं.
स्वामी जी ने कहा कि संघ के तत्वावधान में सैनीटाइजर और मास्क भी जगह-जगह वितरित किये जा रहे हैं. आज सोमवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर के 12:00 बजे तक मास्क और सैनीटाइजर का वितरण किया गया.