21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने की आसनसोल से पुरी तक वंदे भारत चलाने की मांग

पूर्व रेलवे के आसनसोल और मालदा मंडल में पड़ने वाले क्षेत्रों के सांसदों के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की

रेलवे के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए पूरे के जीएम ने सांसदों के साथ की बैठक

संवाददाता, कोलकाता

पूर्व रेलवे के आसनसोल और मालदा मंडल में पड़ने वाले क्षेत्रों के सांसदों के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें आसनसोल व मालदा मंडल के डीआरएम, पूर्व रेलवे के सभी विभागों के एचओडी, दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 12 सांसद शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने की. जीएम देउस्कर ने पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे को लेकर किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हावड़ा-वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही आसनसोल से पुरी तक वंदे भारत चलाने की मांग की. श्री सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की. बैठक में सांसद कीर्ति आजाद झा, गिरिधारी यादव, डॉ सरफराज अहमद, खगेन मुर्मू, अजय कुमार मंडल, नलिन सोरेन, शताब्दी रॉय, खलीलुर्रहमान, अरुण भारती, ईशा खान चौधरी, ढुलू महतो एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन एवं अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थे.

सांसद सरफराज ने मधुपुर में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और सप्ताह में कम से कम तीन दिन गिरिडीह-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया. सांसद कीर्ति आजाद झा ने बर्दवान में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और बर्दवान में अधिक यात्री सुविधाओं की मांग की. सांसद शताब्दी रॉय के प्रतिनिधि ने हूल एक्सप्रेस में एसी कोचों की संख्या बढ़ाने की मांग की. मंडल समिति की बैठक में डीआरएम (आसनसोल) और डीआरएम (मालदा) ने पिछले दो वर्षों में किये गये कार्यों के बारे में सांसदों को जानकारी दी. वहीं, जीएम ने सांसदों की मांगों पर विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें