आसनसोल.
आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीते नौ वर्षों से आसनसोल उत्सव आयोजन कमेटी में एक छतरी के नीचे साहित्य, कला, संस्कृति और वाणिज्य सभी को एकत्रित कर दिया गया है. आसनसोल उत्सव आज की तरीख में इतना मशहूर हो गया है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना स्टॉल लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में रहनेवाले सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. बंगाली तो पश्चिम बंगाल के निवासी हैं ही. इसके साथ ही बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात के निवासी जो बंगाल में बसे हैं, वे भी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. वे हमारे अपने हैं. ममता बनर्जी की नीतियों और परियोजनाओं को आज पूरा देश कॉपी कर रहा है. बंगाल जो आज सोचता है, पूरा देश वही बात कल सोचेगा. उक्त बातें आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को अड्डा ग्राउंड में आयोजित आसनसोल उत्सव के उद्घाटन सामारोह में कही. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.मौके पर जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, श्रम विधि और न्याय मंत्री मलय घटक, जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, विधायक हरेराम सिंह, प्रदीप मजूमदार, सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, सोमनाथ नंदी, उपमेयर वसीम उल हक, पार्षद अमिताभ बासु आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि आसनसोल उत्सव में इस वर्ष 155 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें सेल, ईसीएल के साथ रियल स्टेट, कार शो रूम, कला संस्कृति आदि के स्टॉल शामिल हैं.
”दीदी ने जो किया, वो केंद्र की मोदी सरकार भी नहीं कर पायी”
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लक्खी भंडार ममता बनर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ममता बनर्जी ने जो कर दिया है, वह केंद्र की मोदी सरकार भी नहीं कर पायी. प्रधानमंत्री कहते रहते हैं कि आयुष्मान भारत परियोजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दिया गया, लेकिन शायद उनको मालूम नहीं है कि पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य साथी परियोजना से सभी लाभान्वित हो रहे हैं. इस परियोजना का लाभ प्रत्येक जाति धर्म, संप्रदाय के लोगों को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल में राजस्व संग्रह करने में आसनसोल दूसरे नंबर पर है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आसनसोल एक नंबर पर पहुंच जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है