किशोरी से छेड़खानी के आरोप में दुकानदार अरेस्ट

मंगलवार सुबह एक नाबालिग लड़की सोमरा बाजार स्टेशन क्षेत्र की एक किराना दुकान पर पक्षियों के लिए दाना खरीदने गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:51 AM

हुगली. मंगलवार सुबह एक नाबालिग लड़की सोमरा बाजार स्टेशन क्षेत्र की एक किराना दुकान पर पक्षियों के लिए दाना खरीदने गयी थी. उस समय दुकान में कोई अन्य ग्राहक नहीं था. आरोप है कि दुकानदार ने उसे भीतर बुलाया और अश्लील हरकत की. नाबालिग के शोर मचाने पर दुकानदार ने उसे छोड़ दिया. घटना से आहत नाबालिग घर पहुंचते ही पीड़िता ने अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की. लेकिन उसकी मां ने उसे रोक लिया. इसके बाद वह अपनी मां के सामने रोते-रोते बेहोश हो गयी. होश में आने पर उसने मां और बड़ी बहन को आपबीती सुनायी. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने दुकान को घेर लिया और इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही बालागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी को बुधवार को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version