कोन्नगर स्टेशन से सटे सुपर मार्केट की घटना
प्रतिनिधि, हुगली.
महिला ग्राहक की चोरी-छिपे तस्वीर खींचने के आरोप में गुरुवार रात को पुलिस ने एक झालमूड़ी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना कोन्नगर स्टेशन से सटे सुपर मार्केट की है. आरोपी का नाम राणा इंद्र है. वह कोन्नगर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व माकपा नेता बासुदेव इंद्र का बेटा बताया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि राणा के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं. वे उसे ऐसी हरकतें नहीं करने की सलाह भी देते थे, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8.30 बजे कोन्नगर सुपर मार्केट इलाके में एक महिला अपनी बहन के साथ खड़ी थी. इसी दौरान आरोपी ने चुपके से महिला की तस्वीर लेना शुरू कर दिया. जब उसकी बहन की नजर पड़ी, तो उसने पीड़िता को बताया. महिला ने आरोपी से फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन वह उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोन्नगर फांड़ी की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने बताया कि वह जब इस मार्केट में आती हैं और तो आरोपी की दुकान से झालमूड़ी खरीदती है. गुरुवार रात को मैं फोन पर बात कर रही थी, तभी मेरी बहन ने देखा कि राणा मेरी तस्वीर खींच रहा है. जब मैंने उसका फोन छीनने की कोशिश की, तो उसने मेरा हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया. मेरे शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये और उसे पकड़ लिया. फिर पुलिस को बुलाया गया.
वहीं, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन दास ने कहा कि माकपा एक तरफ महिलाओं का अपमान करती है और दूसरी तरफ उनके सम्मान के नाम पर रात में प्रदर्शन करती है. उधर, माकपा की हुगली जिला कमेटी के सदस्य अर्णब दास ने कहा कि आरोपी का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. अगर किसी ने अपराध किया है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. आरोपी के पिता हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.
लेकिन पिता का पार्टी से जुड़ा होना और बेटे का व्यवहार, दोनों अलग-अलग चीजें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है