पुलिस कर रही पूछताछ
बैरकपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिकनिक के दौरान हवा में फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक सेवेन एमएम पिस्टल भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवकोंने बताया कि मजा करने के लिए ही उन्होंने फायरिंग की थी. घटना नैहाटी के शिवदासपुर थाना इलाके के भबागाछी में हुई. जहां कुछ युवक पिकनिक कर रहे थे. अचानक गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां दौड़ कर आये. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. गिरफ्तार युवकों के नाम सुरजीत हालदार व प्रदीप बर्मन हैं. उन्हें बैरकपुर अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस से पूछताछ में युवकों ने बताया कि पिकनिक के दौरान मजा करने के लिए ही हवा में गोली चलायी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां समाजविरोधियों का अड्डा जमता है. शराब, गांजे के सेवन के साथ जुआ भी खेला जाता है. इसके खिलाफ कदम उठाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस से गुहार लगायी. कुछ दिन पहले ही मालदा में भी खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय हवा में गोली चलाने की घटना सामने आयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है