पांच स्वास्थ्यकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी
मालूम हो कि मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड 11 के निवासी चंडीप्रसाद दत्त उवालीगंज इलाके में मेदिनीपुर नगरपालिका के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गये थे.
खड़गपुर. एक रोगी को एक्सपायर्ड दवा देने के आरोप में मेदिनीपुर नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के पांच स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मालूम हो कि मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड 11 के निवासी चंडीप्रसाद दत्त उवालीगंज इलाके में मेदिनीपुर नगरपालिका के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गये थे. वह प्रेसर और डायबिटीज रोग से पीड़ित हैं. कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से भी परेशान थे. चिकित्सक ने जांच करने के बाद उन्हें दवा लिखकर दी, उसके बाद वे स्वास्थ्य विभाग के दवा काउंटर से दवा लेकर अपने घर चले गये. परिजनों ने जब दवा को गौर से देखा तो, वह दवा एक्सपायर्ड थी. मामले की शिकायत मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खान से की गयी. चेयरमैन के निर्देश पर नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने उस दिन ड्यूटी पर मौजूद पांच स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है