भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता को भेजा कानूनी नोटिस

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्त के खिलाफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मानहानि का नोटिस भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:58 AM
an image

विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्त के खिलाफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मानहानि का नोटिस भेजा है. दत्त ने इसे स्वीकार करते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि अब अदालत में मिलेंगे. उन्होंने तीन पन्ने का कानूनी नोटिस भी शेयर किया है.

घटना 30 अक्तूबर को विजया सम्मिलनी से जुड़ा है. मंच से दत्त ने शुभेंदु पर कई आरोप लगाये थे. साथ ही सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था को लेकर भी सवाल उठाया था. तृणमूल प्रवक्ता ने कहा था कि अतीत में शुभेंदु गोमांस भी खा चुके हैं. उन्होंने दावा किया था कि नंदीग्राम निवासी शहाबुद्दीन नामक एक व्यक्ति के घर वह नियमित गोमांस खाया करते थे. इतना ही नहीं पैक कर ले भी जाते थे.

वहीं, शुभेंदु के वकील ने दावा किया कि रिजू दत्त ने जो बातें कही हैं, वे आधारहीन हैं. शुभेंदु अधिकारी की छवि खराब करने के लिए वह झूठा प्रचार कर रहे हैं. इस घटना से रामचंद्र मंडल नामक एक व्यक्ति भी जुड़ा है, जो मंडल तृणमूल कांग्रेस के भगवानपुर एक नंबर ब्लॉक का अध्यक्ष है. आरोप है कि मंडल ने रिजू दत्त के बयान की वीडियो क्लिपिंग फेसबुक पर शेयर की थी.

नोटिस में कहा गया है कि शुभेंदु अधिकारी को लेकर जो बयान दिया गया है, उसके लिए 72 घंटे के अंदर दत्त को माफी मांगनी होगी. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया जायेगा. वहीं, रिजू दत्त ने कहा कि वह अपने बयान पर अडिग हैं. वह अपनी बात से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने साफ कहा कि अब अदालत में ही वह मामले से निबटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version