शौर्य दिवस पर आयोजित रैली में शामिल हुए शुभेंदु
कोठारी बंधुओं को अर्पित की श्रद्धांजलि
कोठारी बंधुओं को अर्पित की श्रद्धांजलि कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. गौरतलब है कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचे को लाखों की संख्या में पहुंचे कारसेवकों ने गिरा दिया था. इस घटना के आज 32 साल पूरे हो गये हैं. राम मंदिर की स्थापना की लड़ाई में महानगर के कोठारी बंधुओं ने प्राण की आहुति दी थी. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शौर्य दिवस पर महानगर में श्यामबाजार से सिंथी मोड़ तक निकाली गयी रैली का नेतृत्व किया, साथ ही उन्होंने कोठारी बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटना के खिलाफ सभी को एकजुट होने की अपील की. उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. यूनुस सरकार के तमाम दावों के बीच हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस मौके पर हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि छह दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह न्याय दिवस भी है. बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर इस समय जिस तरह की बर्बरता की जा रही है. हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है