आशंका: दो बांग्लादेशी आतंकी संगठनों ने शुभेंदु अधिकारी पर हमले की रची साजिश भाजपा विधायक की सुरक्षा और बढ़ाने की सिफारिश कोलकाता. भाजपा विधायक व राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर बांग्लादेशी आतंकी संगठन हमले की साजिश रच रहे हैं. बांग्लादेश में सक्रिय दो आतंकी संगठनों की तरफ से तीन आतंकियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. यह जानकारी हाथ लगने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल व कोलकाता पुलिस को इस बाबत सतर्क किया है. इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में आतंकी संगठन हरकत- उल-जिहाद-अल इस्लाम व हिजाब-उल- ताहिर की तरफ से यह साजिश रची जा रही है. यह भी बताया गया है कि इसके लिए तीन आतंकियों को जिम्मेदारी दी गयी है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि हाल ही में शुभेंदु अधिकारी द्वारा बांग्लादेश में जारी हिंसा की घटनाओं व वहां के नेताओं द्वारा विवादित बयान देने के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग करने के कारण पड़ोसी देश के आतंकी संगठनों ने यह साजिश रची है. ऐसे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा और सख्त करने की सिफारिश की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है