कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जघन्य अपराध बताते हुए दोषी को मृत्युदंड देने की बात कही है. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रतिक्रिया दी है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि उन्हें जो कदम उठाने चाहिए थे, उन्होंने नहीं उठाये. लोगों को मानना है कि मुख्यमंत्री और उनका प्रशासन मामले में दोषी संजय राय और उनके सभी साथियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए लोगों की खुन्नस ममता बनर्जी पर सबसे ज्यादा है. ममता बनर्जी अब संजय राय की फांसी की मांग इसलिए कर रही हैं, ताकि उनके साथ जो मिले हुए हैं, उन्हें बचाया जा सके. मुख्यमंत्री का यह सब सिर्फ नाटक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है