सीएम के संदेशखाली दौरे पर शुभेंदु ने कसा तंज
एक महिला होने के नाते उन्होंने वह नहीं किया, जो उन्हें उस समय करना चाहिए था.
हल्दिया. तमलुक में एक धार्मिक समारोह में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संदेशखाली दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जब संदेशखाली में हिंसा हो रही थी, महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की खबरें आ रही थीं, तब मुख्यमंत्री कहां थीं. क्या उन्हें उस समय संदेशखाली नहीं जाना चाहिए था. एक महिला होने के नाते उन्होंने वह नहीं किया, जो उन्हें उस समय करना चाहिए था. वहीं, नंदीग्राम में भाजपा नेत्री मामोनी जाना के घर के पास बम मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामोनी को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है