बढ़ायी गयी विपक्ष के नेता शुभेंदु की सुरक्षा, अब हमेशा साथ रहेंगे 22 जवान
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया था कि बांग्लादेश के आतंकी संगठन शुभेंदु अधिकारी पर हमले की साजिश रच रहे हैं. इसी बीच, केंद्र सरकार ने शुभेंदु की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब विपक्ष के नेता राज्य में जहां भी कार्यक्रम या सभा को संबोधित करने जायेंगे, उनकी सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय सुरक्षा गार्डों के पास सुरक्षा शील्ड और आग्नेयास्त्र होंगे. सभा या कार्यक्रम के अंत में शुभेंदु मंच से नीचे आकर कुछ नहीं कहेंगे. वह सभा मंच से ही मीडिया के सवालों का जवाब देंगे. वहीं, श्री अधिकारी के सभा स्थल के पास ””डी”” जाेन बनाया जायेगा, जिसमें सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. श्री अधिकारी के साथ अब से 22 केंद्रीय जवान हमेशा तैनात रहेंगे. इसके साथ ही विधानसभा के प्रवेश द्वार पर उनके प्रोटोकॉल में उल्लेख है कि यदि कोई शख्स विपक्ष के नेता के साथ सेल्फी लेने आता है, तो सुरक्षा गार्ड द्वारा संबंधित शख्स की तलाशी के बाद ही सेल्फी की अनुमति दी जायेगी. अगर उनका काफिला किसी सिग्नल पर रुकता है, तो उनके वाहन के आगे, पीछे और दो साइड में सिक्टोरिटी गाड़ी खड़ी की जायेगी. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश के लिए वह बुलेटप्रुफ वाहन का प्रयोग करेंगे. शुभेंदु अधिकारी के हर कार्यक्रम और आंदोलन की सूचना हर घंटे गृह मंत्रालय को दी जायेगी. पहले यह सूचना हर 12 घंटे में दी जाती थी.बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की ओर से हमले की है आशंका
हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने शुभेंदु अधिकारी पर बांग्लादेशी आतंकी संगठनों द्वारा हमले की आशंका जतायी है. केंद्रीय एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बांग्लादेश में सक्रिय दो आतंकी संगठनों की तरफ से तीन आतंकियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. बताया गया है कि बांग्लादेश में आतंकी संगठन हरकत- उल-जिहाद-अल इस्लाम व हिजाब-उल- ताहिर की तरफ से शुभेंदु पर हमले की साजिश रची जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि हाल ही में शुभेंदु अधिकारी द्वारा बांग्लादेश को लेकर दिये गये बयान के कारण वह बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है