संवाददाता, कोलकाता.
जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाने के एसआइ के खिलाफ सिलीगुड़ी की एक युवती ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी है. शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी.
युवती का आरोप है कि एसआइ ने थाने के पास स्थित अपने घर में बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि इस मामले में आरोपित एसआइ ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि आरोपित एसआइ ने कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर बताया कि मेरे नाम पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है, इसलिए थाने आना होगा. फिर आरोपित कुछ न कुछ बहाने उसे अपने पास बुलाया करता था. शुक्रवार की रात आरोपित ने अपने घर पर मिलने के लिए बुला कर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है