आरजी कर का केस नहीं लड़ें सिब्बल, अधीर का अनुरोध

कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने आरजी कर मामले में राज्य सरकार के वकील कपिल सिब्बल से केस नहीं लड़ने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 1:36 AM

संवाददाता, कोलकाता

कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने आरजी कर मामले में राज्य सरकार के वकील कपिल सिब्बल से केस नहीं लड़ने की अपील की है.

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए अधीर ने कहा कि कपिल सिब्बल देश के बड़े वकील हैं. उनसे अपील है कि आरजी कर की घटना को लेकर लोगों के आक्रोश को देखते हुए इस मामले से वह खुद को अलग कर लें. वह स्वयं जनप्रतिनिधि रह चुके हैं, इसलिए उन्हें जनभावना का सम्मान करना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोग जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वह कभी उनके भी नेता रह चुके हैं. उनसे अनुरोध है कि यह केस नहीं लड़ें.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह से विफल है. राज्य के सभी अस्पतालों का यही हाल है. पूरा अस्पताल दलालों के कब्जे में है. ऐसे में कोई ईमानदारी से कैसे काम कर सकता है. पुलिस पर भी लोगों का भरोसा टूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version