17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा मंडपों के बाहर सीएम के इस्तीफे की मांग पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान : शुभेंदु

नारी विरोधी बयान देनेवाले तृणमूल नेताओं की रिकॉर्डिंग भी बजायी जायेगी

नारी विरोधी बयान देनेवाले तृणमूल नेताओं की रिकॉर्डिंग भी बजायी जायेगी कोलकाता. दुर्गापूजा के समय महानगर सहित सभी जिलों में बड़े पूजा मंडपों के बाहर भाजपा नेता व कार्यकर्ता विशेष ड्यूटी पर रहेंगे. दुर्गापूजा के करीब एक महीना पहले ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के इस दायित्व की जानकारी दी. शुक्रवार को प्रदेश भाजपा के मुरलीधर लेन स्थित कार्यालय में वह संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूजा मंडप के बाहर भाजपा कार्यकर्ता दर्शनार्थियों से मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. यही नहीं, भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता कई दूसरे काम भी करेंगे. राज्य में चल रहे आंदोलन को लेकर तृणमूल के कई नेताओं का विवादित बयान भी आया था. इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ये सभी बयान नारी विरोधी हैं. बंगाल के लोग इसे नहीं भूल सकते हैं. पूजा के दौरान तृणमूल नेताओं के बयानों को लेकर रिकाॅर्डिंग बजायी जायेगी. किन नेताओं की रिकार्डिंग बजायी जायेगी, इसकी तालिका भी भाजपा ने बना ली है. इस सूची में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा से लेकर सांसद काकोली घोष दस्तीदार सहित 11 शीर्ष तृणमूल नेताओं के नाम शामिल हैं. हाल ही में काकोली घोष दस्तीदार ने अपने एक बयान के लिए माफी भी मांगी थी. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नबान्न, कालीघाट व लालबाजार अभियान एक साथ कब होगा, इसकी जानकारी जल्द दी जायेगी. फिलहाल धर्मतला में 16 सितंबर तक भाजपा का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 17 सितंबर को भाजपा की एक बैठक होगी. बैठक के बाद अगली रणनीति की घोषणा की जायेगी. धर्मतला में धरना खत्म होने के बाद बाजारों, स्टेशनों व बस स्टैंड पर भाजपा की ओर से पथसभा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें