दुकानों के साइनबोर्ड बांग्ला में लिखे जायें : मेयर फिरहाद

ऐसे में मेयर फिरहाद हकीम की शहर के व्यवसायियों से अपील है कि सभी दुकानों के साइनबोर्ड पर पहले बांग्ला का प्रयोग करें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:57 AM

कोलकाता. बांग्ला को हाल ही में शास्त्रीय भाषा दर्जा दिया गया है. हाल में ही केंद्र सरकार ने इस मान्यता की घोषणा की है. इसके बाद से कोलकाता नगर निगम में इस बात पर चर्चा चल रही है कि हर जगह बांग्ला भाषा का इस्तेमाल कैसे बढ़ाया जाये. ऐसे में मेयर फिरहाद हकीम की शहर के व्यवसायियों से अपील है कि सभी दुकानों के साइनबोर्ड पर पहले बांग्ला का प्रयोग करें. मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि वह शहर के सभी व्यवसायियों से अनुरोध करना चाहते है कि जब हम बंगाल में हैं तो दुकानों के सभी साइनबोर्ड को बांग्ला में ही लिखे जायें. फिर आप अपनी पसंद की भाषा हिंदी, उर्दू या अंग्रेजी में लिख सकते हैं, लेकिन, पहले बांग्ला भाषा को महत्व दें. अगर साइनबोर्ड पहले बांग्ला में लिखा होगा तो बंगाली लोगों को इसे देखने में सुविधा होगी. हम स्वयं गौरवान्वित महसूस करेंगे. मुझे बंगाली होने पर बहुत गर्व है. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद. फिरहाद के मुताबिक मुख्यमंत्री के लगातार प्रयास के बिना यह पहचान संभव नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version